Hardik Pandya is back in India's 15-man T20I squad that will play three matches against South Africa starting September 15. His addition, in place of fast bowler Bhuvneshwar Kumar, is the only change India have made from to squad that recently beat West Indies 3-0.MS Dhoni misses a second successive T20I series and joining him on the sidelines is Jasprit Bumrah, who was rested from the white-ball leg of the Caribbean tour.
बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। चयनकर्ताओं ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली टीम को ही बरकरार रखा है। सिर्फ हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह को इस टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। नवदीप सैनी, दीपक चाहर और खलील अहमद को टीम में बरकरार रखा गया है। स्पिन डिपार्टमेंट में राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। ये सभी 6 गेंदबाज विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम के साथ थे।
#INDvsSAT20 #HardikPandya #BhuvneshwarKumar